एडिशनल डीएसपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना 49 पुलिस को नरेंद्र यादव नाम व्यक्ति ने सूचित किया कि उनका सेक्टर 51 में मकान है, जिसका सेकेंड फ्लोर पर एक कमरा किराएदार अनिकेत को 7 जुलाई को दिया था। उस मकान से एक बच्चे की रोने की आवाज आ रही है और बदबू भी आ रही है। कमरा अंदर से बंद है। सूचना पर थाना 49 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो कमरे में पंखे से लटकी एक पुरुष और एक महिला के शव मिले। उसी कमरे में एक बच्ची इसकी उम्र 8 माह की रोती हुई मिली। जिसे पुलिस ने एक निजी अस्पताल में तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया।
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि एक शव अनिकेत का है जो सिवान जिले का रहने वाला है और उसकी उम्र 20 वर्ष के करीब है। महिला की उम्र भी 20 साल की है लेकिन उसका नाम और पता आज्ञात गै। जिसे पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कमरे से जो बच्ची मिली है उसकी देखरेख करने का जिम्मा चाइल्ड हेल्पलाइन संस्था को सौंपा गया है। प्राथमिक जांच में यह मामला सुसाइड का लग रहा है। लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट ना मिलने के कारण शवों के पोस्टमार्टम से साफ होगा की ये सुसाइड है या नहीं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।