यह भी पढ़ें
लव जिहाद: साजिद से समीर बन जम्मू की युवती को फंसाया, 14 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा
ये है पूरा मामला बता दें कि दादरी के मोहल्ला नई आबादी निवासी शमसुद्दीन की बेटी फरीन का निकाह 1 फरवरी 2020 को साहिबाबाद के गरिमा गार्डन निवासी फैसल खान से हुआ था। जिसके चलते पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि निकाह के कुछ समय बाद फैसल और परिजनों ने दो लाख रुपये और बुलेट की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने से आए दिन फरीन से मारपीट की जाती थी। इसके बाद 8 सिंतबर को महिला ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। बेटियों के जन्म से नाखुश पति ने फरीन को घर ले जाने से मना कर दिया। जिसके बाद फरीन ने घटना की जानकारी फोन पर अपने पिता को दी। इसके बाद फरीन के पिता अस्पताल में पहुंच गए। मिला जानकारी के अनुसार इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने फरीन के पिता शमसुद्दीन के साथ अस्पताल में मारपीट की। जिसके बाद शमसुद्दीन अपनी बेटी फरीन और दोनों नवजात को लेकर अपने घर दादरी आ गया।
ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज वहीं महिला ने आरोप लगाया कि पति फैसल कुछ दिनों बाद अपने पिता नन्हे खान के साथ दादरी आया। इस दौरान फैसल के पिता ने कहा कि वह फरीन से तलाक दिलाकर बेटे फैसल खान की दूसरी शादी कर रहे हैं। जिसके बाद फैसल खान ने फरीन को तीन तलाक दे दिया और मौके से भाग गया। इस घटना के बाद पीड़ित फरीन ने पति फैसल खान, ससुर नन्हें खान, सास गुलजार, मामा नौशाद, नंद फरहीन, जान मोहम्मद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में ससुराल पक्ष पर दहेज में बाइक और दो लाख रुपये मांगे जाने की बात कही गई है।