कोर्ट के फैसले खुश लेकिन आसाराम की सजा को इस परिवार ने बताया कम
एटीएम में कैश की कमी के बाद अब इस वजह से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
तीन साल पहले हुर्इ थी शादी
वहीं पुलिस के सामने पहुंचे दनकौर के उस्मानपुर निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले हुर्इ थी। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब सही चला, लेकिन इसके बाद पत्नी उस पर धौंस जमाने लगी। जब उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं आरोप है कि पत्नी ने यह बात किसी से बताने पर उसे जेल भिजवाने से लेकर परिजनों को भी फंसाने की धमकी दे डाली। जिसके चलते पति पत्नी के अत्याचारों को झेलता रहा। लेकिन इनसे परेशान होकर बुधवार को दनकौर कोतवाली जहां पहुंचा।
यह भी पढ़ें-इस युवती के है 15 पति सुहागरात के बाद करती है ये काम
एेसे प्रताड़ित कर रही है पत्नी
युवक ने बताया कि शादी के दो महीने बाद से ही पत्नी ने झूठे मुकदमें में फंसाने से लेकर अलग अलग तरह की धमकी देकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पत्नी उसे प्रताड़ित करने के अलग अलग तरीके इस्तेमाल कराती। युवक से घर का सारा काम कराने से लेकर अपने कपड़े तक धुलवाती है। इसके साथ ही कर्इ बार मारपीट पर उतारू हो जाती है। पत्नी के अत्याचारों से दुखी होकर उसने पुलिस को शिकायत दी। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है।