यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी युवक से मिलने दुबई पहुंची मेरठ की युवती, संसद में गूंजा मामला तो घर वापस लौटी
दरअसल, सैमसंग ने उत्तरी चीन के पर्ल नदी किनारे बसे हुइजू शहर में मौजूद तीन दशक पुराने कारखाने को इसी वर्ष अक्तूबर में बंद कर दिया था। इस कारखाने को कंपनी ने भारत और वियतनाम स्थानांतरित कर दिया था। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब से सैमसंग ने चीन में मौजूद अपना अंतिम कारखाना बंद किया है, तब से दौड़ता-भागता हुइजू शहर ठहर सा गया और अब ये भूतिया टाउन में तब्दील हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहे ट्रेड वार की परिस्थितियों को भांपते हुए सैमसंग ने यह फैसला लिया और बड़े पैमाने पर भारत व वियतनाम में उत्पादन को स्थानांतरित कर दिया। यह भी पढ़ें