नोएडा

VIDEO: भारत में बंद हुई ये प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी, अब वारंटी में भी नहीं बदल सकेंगे फोन!

डिस्ट्रीब्यूटरों का कहना है कि सभी लोगों का मिलाकर तकरीबन 100 करोड़ रुपए एचटीसी कंपनी पर बकाया है।

नोएडाNov 24, 2018 / 01:17 pm

Rahul Chauhan

VIDEO: भारत में बंद हुई ये प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी, अब वारंटी में भी नहीं बदल सकेंगे फोन!

नोएडा। देश के प्रधानमंत्री भारत में विदेशी निवेश के लिए काफी प्रयासरत नजर आते हैं। वहीं सरकार भी विदेशी निवेशकों को लेकर तमाम दावे पेश करती रहती है, लेकिन हालात कुछ और ही बयान करते हैं। एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां विश्व की नामी मोबाइल कंपनी एचटीसी के भारत में व्यापार बन्द कर चुकी है। जिसके बाद अब देश भर के एचटीसी मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूटरों का आरोप है कि कंपनी ने उन सभी के साथ धोखा किया है।
यह भी पढ़ें

विदेश सप्लाई हो रहा इस दुर्लभ प्रजाति के जानवर का मीट, इन्हें एेसे मारते थे तस्कर, सुनकर हर कोर्इ दंग रह गया

डिस्ट्रीब्यूटरों का कहना है कि सभी लोगों का मिलाकर तकरीबन 100 करोड़ रुपए एचटीसी कंपनी पर बकाया है। जिसके बाद सभी व्यापारी अपना व्यापार छोड़ कर धरने पर बैठने को मजबूर हैं। एमपीएस टेलीकॉम लिमिटेड के दफ्तर के बाहर व्यपारियों ने जमकर प्रदर्शन कर एचटीसी मुर्दाबाद के नारे गाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी जीवन भर की पूंजी लगा कर एचटीसी मोबाइल की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली थी, लेकिन भारत मे कंपनी बन्द होने के बाद अब वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

इन लोगों ने तोड़ दी भगवान शिव की मूर्ति और फेंक दिया नाले में आधा हिस्‍सा- देखें वीडियो

वहीं देश भर के कोने-कोने से आये डिस्ट्रीब्यूटरों का कहना है कि एचटीसी कंपनी का पूरे भारत मे एमपीएस टेलीकॉम लिमिटेड कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर थी। जिससे उन सभी ने अलग अलग डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली थी। कंपनी की पॉलिसी थी कि वारण्टी में जो भी मोबाइल रिप्लेस होंगे उन्हें कंपनी बदल कर देगी लेकिन जब कंपनी से उन लोगों ने रिप्लेसमेंट के लिए बोला तो कंपनी के अधिकारियों ने आज कल का कह टाल दिया।
 

इस तरह महीनों गुजर गए और अब अचानक बिना उन्हें कोई नोटिस दिए एचटीसी कंपनी ने भारत में अपना व्यापार बंद कर दिया है। जिसकी वजह से उन सभी पर करोड़ों रुपये का स्टॉक जमा हो गया है। यदि सभी का स्टॉक मिला कर बात की जाए तो तकरीबन 100 करोड़ रुपये बैठेगा। अब कंपनी का कोई भी अधिकारी उनसे बात करने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें

युवती का ऐसा वीडियो हुआ वायरल तो कांप गए देखने वाले लोग- देखें वीडियो

डिस्ट्रीब्यूटर विकास गर्ग ने बताया कि इस बारे में जब एमपीएस टेलीकॉम के मालिक अशोक गुप्ता से बात करने की कोशिश कि गई तो उन्होंने भी बात करने से मना कर दिया। उन्होंने आोप लगाते हुए कहा कि अशोक गुप्ता ने चालाकी से एमपीएस टेलीकॉम का नाम बदल कर ऑप्टिमस रख लिया है और उनका कहना है कि इससे उनका कुछ लेना देना नहीं है।
प्रदर्शन कर रहे सैकडों डिस्ट्रीब्यूटरों का कहना है कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नोएडा एसएसपी के दफ्तर में दी है। यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वो सभी सोमवार से कंपनी के दफ्तर के बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

Hindi News / Noida / VIDEO: भारत में बंद हुई ये प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी, अब वारंटी में भी नहीं बदल सकेंगे फोन!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.