नोएडा के हर बॉर्डर, मॉल, पॉश इलाके और सड़कों पर पुलिस चेकिंग कर रही है। मॉल और बॉर्डर पर एंटी बम स्क्वाइड, स्थानीय पुलिस और एलआईयू टीम ने भाग लेकर सतर्कता से चैकिंग कर रही है। जीआइपी, बॉटेनिकल और सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन सहित कई स्थानों पर टीमें सघन चेकिंग कर रही हैं।
नोएडा से दिल्ली में प्रवेश के कई रास्ते हैं। इन रास्तों पर सघन चेकिंग की जा रही है। चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज और दिल्ली-कोंडली मार्ग पर सीमाओं पर भी चेकिंग की जा रही है। कई स्थानों पर बॉर्डर को सील करके सभी वाहनों व पैदल जाने वाले संदिग्धों की जांच की जा रही है। इसके अलावा रेंडम चेकिंग भी की जा रही है।
दिल्ली से सटे होने के कारण नोएडा में असामाजिक तत्वों के प्रवेश करने का खतरा रहता है। पिछले सप्ताह कैलाश अस्पताल में बम की अफ़वाह फैली थी। सेक्टर-63 स्थित अस्पताल के पास रोड पर ही एक बम जैसी डिवाइस मिली थी। दोनों घटनाओं के बाद नोएडा में सुरक्षा बढ़ाना लाज़मी है।