scriptCAA पर दिल्ली में फैली हिंसा से नोएडा की सड़के हुई जाम, घंटों TRAFFIC में खड़े होने को मजबूर हुए लोग | heavy traffic jaam in noida due to protest against caa in delhi | Patrika News
नोएडा

CAA पर दिल्ली में फैली हिंसा से नोएडा की सड़के हुई जाम, घंटों TRAFFIC में खड़े होने को मजबूर हुए लोग

Highlights

नोएडा की सभी मुख्य सड़कों पर रहा भारी जाम
सीमा से लेकर इंटरनल सड़कों पर हो रही चेकिंग
बॉर्डर पर बेरिकेटिंग कर पुलिस निगरानी में वाहनों को मिला प्रवेश

नोएडाDec 19, 2019 / 08:10 pm

Nitin Sharma

noida.jpg

नोएडा। नागरिक संसोधन बिल का दिल्ली में हो रहे विरोध और हिंसा के चलते दर्जन भर मेट्रो स्टेशन बंद करने से नोएडा की मुख्य सड़कों पर भारी जाम लगा हुआ है। गुरुवार को (Noida-Greater Noida) नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, नोएडा प्रवेश द्वार सेक्टर-14ए और झुंडपुरा बार्डर पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। शाम के समय भी झुंडपुुरा बार्डर पर दिल्ली जाने वाले (Traffic) यातायात को कुछ देर रोका गया। देर शाम तक मुख्य सड़कों पर यातायात व्यवस्था धीमी रही। इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस, प्रशासन व (LIU) एलआईयू तंत्र भी पूरी तरह से (Active) एक्टिव है।

दिल्ली से सटे नोएडा में हर दिन दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली लाखों लोग आते जाते है। दिल्ली में हुई हिंसा के चलते कालिंदी कुंज के रास्ते को बंद कर दिया गया। इस (Route) रूट पर आने वाले कई मेट्रो स्टेशनों को भी पीक ऑवर में कुछ घंटों के लिए बंद किया गया था। जिसके चलते नोएडा की सड़कों पर भारी ट्रैफिक लोड बढऩे और रास्ता बंद होने से जाम लग गया। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देने के साथ ही पहले नोएडा दिल्ली जाने वालों रूट कालिंदी कुंज से (DND) डीएनडी और नोएडा एंट्री गेट की तरह कर रखा है। इसके बावजूद शहर की मुख्य सड़कों पर भारी संख्या में वाहन रेगते रहे।

मेट्रो में अवैध तमंचा लेकर घुसा BBA स्टूडेंट, CISF के जवान ने दबोचा तो बताई यह वजह

एक्सप्रेस वे पर भी लगा लंबा जाम, घंटों में तय की हुई दूरी

दिल्ली में विरोध के चलते एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा रहा। महामाया फ्लाईओवर के पास कालिंदी कुंज पर बैरियर लगाकर यातायात को डायवर्ट किया गया। यहां दिन भर (Traffic Police) ट्रैफिक पुलिस के साथ अधिकारी सड़क पर मौजूद रहे। अधिकारी लगातार (Traffic) यातायात पर निगरानी बनाये हुए है। इसके साथ ही (Vehical Checking) चेकिंग भी की गई। इसके चलते (Noida Entry Gate) नोएडा प्रवेश द्वारा पर भी वाहनों की कतार लग गई। वहां भी जाम की स्थिति रही। पीक आवर में (Vehical’s) वाहनों की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी कम रही। ऐसे में मिनटों की दूरी घंटो में तय करनी पड़ी।

Hindi News / Noida / CAA पर दिल्ली में फैली हिंसा से नोएडा की सड़के हुई जाम, घंटों TRAFFIC में खड़े होने को मजबूर हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो