हर दिन दिल्ली नोएडा के रास्ते आते-जाते है लाखों वाहन
दिल्ली से सटे नोएडा में हर दिन दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली लाखों लोग आते जाते है। दिल्ली में हुई हिंसा के चलते कालिंदी कुंज के रास्ते को बंद कर दिया गया। इस (Route) रूट पर आने वाले कई मेट्रो स्टेशनों को भी पीक ऑवर में कुछ घंटों के लिए बंद किया गया था। जिसके चलते नोएडा की सड़कों पर भारी ट्रैफिक लोड बढऩे और रास्ता बंद होने से जाम लग गया। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देने के साथ ही पहले नोएडा दिल्ली जाने वालों रूट कालिंदी कुंज से (DND) डीएनडी और नोएडा एंट्री गेट की तरह कर रखा है। इसके बावजूद शहर की मुख्य सड़कों पर भारी संख्या में वाहन रेगते रहे।
मेट्रो में अवैध तमंचा लेकर घुसा BBA स्टूडेंट, CISF के जवान ने दबोचा तो बताई यह वजह
एक्सप्रेस वे पर भी लगा लंबा जाम, घंटों में तय की हुई दूरी
दिल्ली में विरोध के चलते एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा रहा। महामाया फ्लाईओवर के पास कालिंदी कुंज पर बैरियर लगाकर यातायात को डायवर्ट किया गया। यहां दिन भर (Traffic Police) ट्रैफिक पुलिस के साथ अधिकारी सड़क पर मौजूद रहे। अधिकारी लगातार (Traffic) यातायात पर निगरानी बनाये हुए है। इसके साथ ही (Vehical Checking) चेकिंग भी की गई। इसके चलते (Noida Entry Gate) नोएडा प्रवेश द्वारा पर भी वाहनों की कतार लग गई। वहां भी जाम की स्थिति रही। पीक आवर में (Vehical’s) वाहनों की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी कम रही। ऐसे में मिनटों की दूरी घंटो में तय करनी पड़ी।