यूपी में आज बारिश-ओले गिरने का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज यानी 27 दिसंबर 2024 को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। साथ ही, मौसम विभाग ने प्रदेश में ओले गिरने के आसार जताए हैं। इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, हाथरस, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद, अमरोहा, आगरा और मथुरा में मौसम विभाग ने वज्रपात, झोंकेदार हवा और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, प्रदेश के 26 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़ें