मौसम विभाग का कहना है कि 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। पूरे दिनभर सर्द हवाएं ठंड की एहसास दिलाएंगी।
नया पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी में दस्तक देगा। इससे न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री गिरावट होगी। दिनभर पहाड़ों जैसी सर्द हवाएं चलेंगी। 11 जनवरी से गरज-चमक के साथ बारिश होगी।सहारनपुर में विजिबिलिटी 50 मीटर
गुरुवार सुबह मौसम की बात करें तो सहारनपुर में घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर रिकॉर्ड की गई।इन शहरों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर ।इन शहरों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट
वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर । यह भी पढ़ें