नोएडा

मौसम ने दिखाया अपना तांड़व रूप, इन इलाकों में भारी बारिश से साथ हुई ओलावृष्टि, देखें वीडियो

गुरुवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश का मौसम बना हुआ था। वहीं मौसम विभाग ने भी बारिश की संभावना जाहिर की थी।

नोएडाFeb 07, 2019 / 06:38 pm

Rahul Chauhan

मौसम ने दिखाया अपना तांड़व रूप, इन इलाकों में भारी बारिश से साथ हुई ओलावृष्टि, देखें वीडियो

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार के तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। जिसके चलते किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। नोएडा समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि हुई है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि एनसीआर में कोहरा बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल होने पर महिला ने पी लिया तेजाब, फिर दिखा ऐसा खौफनाक मंजर

दरअसल, गुरुवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश का मौसम बना हुआ था। वहीं मौसम विभाग ने भी बारिश की संभावना जाहिर की थी। जिसके बाद तेज बारिश शुरु होते ही भारी ओलावृष्टि भी हुई। इसके चलते नोएडा, गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी बन गई।
मौसम की मानें तो पहाड़ों पर हुई बारिश का प्रभाव निचले मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं अब शुक्रवार को भी हल्की बारिश की संभावना जाहिर की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दादरी, खुर्जा, सहारनपुर, मुरादाबाद, अमरोहा समेत नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ व इनसे सटे इलाकों में अभी भी बारिश के आसार हैं।
 

अगले 48 घंटे के लिए ये चेतावनी

सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम में सात व आठ फरवरी को भी तेज बारिश आैर आेलावृष्टि हो सकती है, क्याेंकि नया पश्चिम विक्षोभ बन रहा है। इसकी वजह से इन इलाकों में सात फरवरी की सुबह से लेकर आठ फरवरी तक मौसम में जबरदस्त बदलाव देखा रहा है।
यह भी पढ़ें
इस प्रसिद्ध अस्पताल में लगी भीषण आग, शीशे तोड़कर मरीजों को निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

ओलावृष्टि से किसान की फसल को पहुंचा नुकसान

नोएडा में खेती करने वाले किसान अशोक चौहान का कहना है कि इस समय खेतों में गेहूं की फसल खड़ी हुई है। वहीं भारी ओलावृष्टि होने के कारण इस फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। एक तो वैसे ही किसान घाटे में रहता है। अब फसल बरबाद होने के कारण भी किसान की कमर टूट गई है।

Hindi News / Noida / मौसम ने दिखाया अपना तांड़व रूप, इन इलाकों में भारी बारिश से साथ हुई ओलावृष्टि, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.