राजधानी दिल्ली में अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो मंगलवार शाम 5:30 बजे 42.4 डिग्री रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री दर्ज किया गया था।
बिजली की मांग ने सभी पुराने रिकॉर्ड दिए तोड़
इसके अलावा दिल्ली में भी बिजली की मांग ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में मंगलवार दोपहर 3.33 बजे पीक पावर डिमांड 7,717 मेगावाट तक पहुंच गई थी। यह दिल्ली के इतिहास में पहली बार हुआ है। इससे पहले 29 जून 2022 को 7,695 मेगावाट की पीक पावर डिमांड थी। संभावना जताई गई है कि दिल्ली के इतिहास में पहली दफा इस बार पीक पावर डिमांड 8,000 मेगावाट पार हो जाएगी। दूसरी ओर नोएडा के अलावा ग्रेटर नोएडा, जो अब तक ‘नो पावर कट जोन’, के नाम से जाना जाता था, यहां भी कई घंटे की बिजली कटौती देखने को मिल रही है। इसके विरोध में लोग सड़कों पर भी उतर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
अब मां गंगा ही हमार माई हइन… पीएम मोदी ने वाराणसी में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन को किया संबोधित
मरीज हीटवेव से परेशान होकर पहुंच लोग पहुंच रहे हैं अस्पताल
जिला अस्पताल समेत नोएडा के कई अन्य अस्पतालों में 30 प्रतिशत मरीज हीटवेव से परेशान होकर पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए जिला अस्पताल में हीटवेव को लेकर अलग वार्ड तैयार किया गया है। राजकीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की एडवाइजरी में बताया गया है कि 22 से लेकर 25 मई तक हीटवेव का सबसे ज्यादा असर रहने वाला है और तापमान अपने उच्चतम स्तर तक जा सकता है। हीटवेव से होने वाली दिक्कतें और उनके लक्षण भी जारी किए गए हैं। एडवाइजरी में बताए गया हैं कि इनमें पानी की कमी होने से शरीर में ऐंठन, थकावट, हीट स्ट्रोक, कमजोरी, चक्कर आना, सिरदर्द, मतली, उल्टी, मांसपेशियों में ऐंठन शामिल हैं। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे के बीच धूप के सीधे संपर्क में ना आने की सलाह दी गई है।