नोएडा

स्वास्थ्य मंत्री ने फिर से लॉकडाउन और दिल्ली बॉर्डर सील करने को लेकर दिया बड़ा बयान

Highlights
– स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा सील नहीं किया जाएगा दिल्ली बॉर्डर
– फिर लॉकडाउन लगाने से भी किया इनकार
– बोले- कोरोना के खिलाफ यूपी ने शानदार काम किया

नोएडाNov 26, 2020 / 02:03 pm

lokesh verma

नोएडा. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार को जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कोरोना के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शानदार काम हुआ है। वहीं, लॉकडाउन और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉर्डर को सील नहीं किया जाएगा और न ही यूपी में फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसकेे साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह मास्क नहीं लगाने पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाने पर भी विचार नहीं है। यूपी में पहले की तरह 500 रुपए का जुर्माना ही रहेगा। उन्होंने लोगों से इस तरह कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी एक नया आदेश, शादी समारोहों के लिए अनुमति जरूरी नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ बहुत शानदार काम किया गया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रदेश व्यापक टीकाकरण का सिस्टम पहले ही विकसित कर चुका है और 15 दिसंबर तक इसमें जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कर लिया जाएगा। यूपी के बॉर्डर पर हो रही कोरोना जांच के बारे में उनका कहना था कि दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों में ही करोना का ज्यादा संक्रमण पाया गया है। इसलिए उन लोगों को टारगेट करके रैंडम चेकिंग की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापक तरीके से टीकाकरण का सिस्टम पहले से ही बना हुआ है। हमारे कोल्ड चेंज की व्यवस्था 75 जनपदों में पहले से ही स्थापित है। उन जगह जहां पर हमें लगता है कि वैक्सिंग रखना पड़ेगा उसके लिए कमरों का निर्माण काम शुरू कर दिया गया है। आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जा चुकी है। 15 दिसंबर तक इसको कंपलीटली तैयारी कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश वैक्सिंन को एक्सेप्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब वैक्सीन तैयार होने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- किसानों की गुहार सुनने के बजाए भाजपा सरकार ठंड में मार रही पानी की बौछार : प्रियंका गांधी

Hindi News / Noida / स्वास्थ्य मंत्री ने फिर से लॉकडाउन और दिल्ली बॉर्डर सील करने को लेकर दिया बड़ा बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.