यह भी पढ़ें- सीएम योगी एक नया आदेश, शादी समारोहों के लिए अनुमति जरूरी नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ बहुत शानदार काम किया गया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रदेश व्यापक टीकाकरण का सिस्टम पहले ही विकसित कर चुका है और 15 दिसंबर तक इसमें जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कर लिया जाएगा। यूपी के बॉर्डर पर हो रही कोरोना जांच के बारे में उनका कहना था कि दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों में ही करोना का ज्यादा संक्रमण पाया गया है। इसलिए उन लोगों को टारगेट करके रैंडम चेकिंग की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापक तरीके से टीकाकरण का सिस्टम पहले से ही बना हुआ है। हमारे कोल्ड चेंज की व्यवस्था 75 जनपदों में पहले से ही स्थापित है। उन जगह जहां पर हमें लगता है कि वैक्सिंग रखना पड़ेगा उसके लिए कमरों का निर्माण काम शुरू कर दिया गया है। आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जा चुकी है। 15 दिसंबर तक इसको कंपलीटली तैयारी कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश वैक्सिंन को एक्सेप्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब वैक्सीन तैयार होने का इंतजार है।