यह भी पढ़ें: अगर आप देशी घी खाने के हैं शौकीन तो ये खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान
नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर किसान हंगामा लगातार जारी है। इस दौरान किसान अस्तित्व बचाव आंदोलन के समर्थन में पहुंचे पहलवान, दंड-बैठक लगाकर शक्ति प्रदर्शन किया और नोएडा प्राधिकरण के गेट पर प्राधिकरण के खिलाफ जमकर हंगामा किया। प्राधिकरण के आला अधिकारियों का किसानों से वार्ता न होने पर किसान खासे नाराज नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने 500 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों को प्राधिकरण के गेट से हटाया जा सके, लेकिन उसके बावजूद किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। प्राधिकरण के ओएसडी डॉ. संतोष उपाध्याय और तहसीलदार किसानों के बीच बातचीत के लिए पहुंचे, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इस मौके पर सुखबीर पहलवान ने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक यहां से नहीं हटेंगे। इस बार का धरना अंतिम धरना होगा।