लोकसभा चुनाव की जीत के दस दिन बाद आजम खान ने दिया इस्तीफा
फोन आने पर घर से बिना कुछ बताए निकल गया था बेटा
सेक्टर-44 स्थित छलेरा में राजेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को उनका 25 वर्षीय बेटा कृष्णा घर पर था। अचानक उसके मोबाइल पर कॉल आया। पिता के अनुसार फोन सुनते ही बेटा किसी को कुछ बिना बताए घर से निकल गया। इसके कुछ घंटों बाद शाम को भरत नाम का शख्स अपनी कार में कृष्णा को बेहोशी की हालत में लेकर उनके घर पहुंचा। उसने बताया कि वह सेक्टर-94 स्थित स्विमिंग पूल में गया था।जहां नहाते समय ही वह डूब गया है।
खुशखबरी: महानगर से इन जगहाें पर सफर करने के लिए जल्द मिलेंगी 20 AC बस, सस्ता होगा किराया
परिवार के लोग बेटे को लेकर पहुंचे अस्पताल तो डॉक्टरों ने मृत किया घोषित
बेटे को बेहोशी की हालत में देख घर वाले उसे फौरन नोएडा के जिला अस्पताल लेकर पहुंच गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कृष्णा के पिता राजेंद्र गौड ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ मारपीट करने के बाद जहर दे कर उसे स्विमिंग पूल में डुबाया गया है। उन्होंने बताया कि उसके शव पर कई जगह चोट के निशान हैं। राजेंद्र गौड ने अपने शिकायत में रॉबिन और सचिन चौहान पर अपना शक जाहिर किया है। एएसपी डॉ. कौस्तुभ का कहना है की मृतक के पिता राजेंद्र गौड की शिकायत पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।