गुरमीत राम रहीम को सजा का एेलान आज, दादरी स्थित डेरे पर पुलिसबल तैनात, दिल्ली नहीं जाएंगी रोडवेज की बसें सरकारी स्कूलों की नहीं थी छुट्टी आपको बता दें कि शुक्रवार को रात में डीएम बीएन सिंह ने जिले में धारा 144 को लागू करने के साथ ही हार्इअलर्ट जारी कर दिया था। यह हार्इअलर्ट सोमवार तक जारी रखा गया है, लेकिन जिले में किसी भी सरकारी स्कूलों की छुट्टी नहीं रखी गर्इ है। डीएम ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गर्इ है। एेसे में कोर्इ भी हिंसा होने नहीं दी जाएगी। इसको पुख्ता करते हुए ही स्कूलों को खुला रखा गया है। कुछ प्राइवेट स्कूलों ने अपनी मर्जी से स्कूल बंद रखे हैं।
सहारनपुर में यात्री उतारकर खाली ट्रेनों को अंबाला की ओर किया रवाना, जानिए क्यों शहर के सभी सीमाआें पर पुलिस की है पैनी नजर इसके साथ ही पुलिस की शहर की सभी सीमाआें से लेकर मेट्रो स्टेशन तक कड़ी नजर बनी हुर्इ है। पुलिसकर्मियों के साथ ही पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा को पुख्ता करते हुए सड़कों पर उतरे हुए हैं। उधर, बवाल की आशंका के चलते यूपी परिवहन निगम ने सोमवार को रोडवेज की बसों को दिल्ली नहीं भेजने का निर्णय लिया है। इससे 24 बसें प्रभावित होंगी। हालांकि, गाजियाबाद के लिए बस सेवा जारी रहेगी।
जिले में धारा-144 से लोग न हो भ्रमित, इन चीजों के लिए नहीं लगी है कोई रोक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद हाईअलर्ट के बीच जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद कर दी गई है। एसएसपी का कहना है कि एहतियात के तौर पर यह आदेश जारी किए हैं। जनपद में सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है। एसएसपी का कहना है कि दादरी के आश्रम के बाहर पुलिस पहले से ही तैनात है।