नोएडा

इस शहर में जब स्कूल ने बढ़ाई फीस तो अभिभावकों ने लिया यह फैसला

स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों पर लगाए ये गंभीर आरोप।

नोएडाJul 18, 2018 / 03:27 pm

Rahul Chauhan

इस शहर में जब स्कूल ने बढ़ाई फीस तो अभिभावकों ने लिया यह फैसला

नोएडा। निजी स्कूलों की मनमानी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा निजी स्कूलों पर लगाई जा रही लगाम लगाने की कोशिश सफल नहीं होती नजर आ रही है और स्कूल भी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-16ए स्थित एपीजे स्कूल का है। जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा अनावश्यक रूप से की गई फीस वृद्धि के विरोध में अस्सी प्रतिशत अभिवावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। बढ़ाई गई फीस के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर इकठ्ठे होकर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन से मिलने की कोशिश की। लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी जिद्द पर अड़ा रहा और बात करना तो दूर मिलने की भी कोशिश नहीं की। जिसके चलते बच्चों के अभिभावक स्कूल प्रवंधन से नाराज हो कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बरेली के ‘आला हजरत’ से जारी फतवे का पहली बार देवबन्दी उलेमा ने यह कहकर किया समर्थन, देखें वीडियो


दरअसल मामला नोएडा के नामी एपीजे स्कूल का है, जो नोएडा के सेक्टर-16ए में स्थित है। स्कूल प्रशासन ने नए सत्र के लिए स्कूल के बच्चों की फीस एका-एक बढ़ा दी है। ये फीस नोएडा ब्रांच की बढ़ाई गयी है। स्कूल की मनमानी से परेशान आज जब सब अभिभावक इकठ्ठा होकर स्कूल प्रशासन से मिलने पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिवावकों की बात सुनना तो दूर इनसे मिलाना भी उचित नहीं समझा। जिससे बच्चों के अभिभावक परेशान होकर प्रदर्शन करने लगे।
यह भी पढ़ें

बसपा सुप्रीमो मायावती की खास इस नेता के साथ हुआ कुछ ऐसा कि 30 मिनट तक खड़ी रही धूप में


बच्चों के अभिवावकों का कहना है कि स्कूल ने 26 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी के साथ-साथ कई अन्य चार्ज भी लगा दिए गए हैं, जो पहले नहीं लिए जाते थे। जिसके लिए हम सभी लोग स्कूल प्रबंधन से बात करने आये हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन हम लोगों से बात करना तो दूर मिलना भी नहीं चाह रहा है। स्कूल के गेट पर हम लोग स्कूल प्रबंधन से बात करने के लिए खड़े हुए। लेकिन हम लोगों की कोई सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। जहां एक तरफ सरकार द्वारा निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए कमेठी गठित कर दिशा निर्देश तो तय किये गए हैं, लेकिन उन निर्देशों का पालन स्कूल नहीं कर रहे हैं, जिससे अभिभावक परेशान हैं।

Hindi News / Noida / इस शहर में जब स्कूल ने बढ़ाई फीस तो अभिभावकों ने लिया यह फैसला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.