यह भी पढ़ें
बरेली के ‘आला हजरत’ से जारी फतवे का पहली बार देवबन्दी उलेमा ने यह कहकर किया समर्थन, देखें वीडियो
दरअसल मामला नोएडा के नामी एपीजे स्कूल का है, जो नोएडा के सेक्टर-16ए में स्थित है। स्कूल प्रशासन ने नए सत्र के लिए स्कूल के बच्चों की फीस एका-एक बढ़ा दी है। ये फीस नोएडा ब्रांच की बढ़ाई गयी है। स्कूल की मनमानी से परेशान आज जब सब अभिभावक इकठ्ठा होकर स्कूल प्रशासन से मिलने पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिवावकों की बात सुनना तो दूर इनसे मिलाना भी उचित नहीं समझा। जिससे बच्चों के अभिभावक परेशान होकर प्रदर्शन करने लगे।
यह भी पढ़ें
बसपा सुप्रीमो मायावती की खास इस नेता के साथ हुआ कुछ ऐसा कि 30 मिनट तक खड़ी रही धूप में
बच्चों के अभिवावकों का कहना है कि स्कूल ने 26 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी के साथ-साथ कई अन्य चार्ज भी लगा दिए गए हैं, जो पहले नहीं लिए जाते थे। जिसके लिए हम सभी लोग स्कूल प्रबंधन से बात करने आये हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन हम लोगों से बात करना तो दूर मिलना भी नहीं चाह रहा है। स्कूल के गेट पर हम लोग स्कूल प्रबंधन से बात करने के लिए खड़े हुए। लेकिन हम लोगों की कोई सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। जहां एक तरफ सरकार द्वारा निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए कमेठी गठित कर दिशा निर्देश तो तय किये गए हैं, लेकिन उन निर्देशों का पालन स्कूल नहीं कर रहे हैं, जिससे अभिभावक परेशान हैं।