उसने इस घटना के बारे में एक फेसबुक (Facebook) प्रोफाइल पर पहले ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। किशोर ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर इरादे जाहिर किए हैं। हालांकि, शाम को उसकी प्रोफाइल डिलीट कर दी गई।
गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में एक शख्स ने सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली चला दी। उसकी पहचान 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई। वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। गोली चलाते समय उसने यह भी कहा था, मैं तुम्हे आजादी दिलाता हूं।
गोलीबारी में एक युवक शादाब घायल भी हुआ है। इस घटना से पहले आरोपी ने जामिया से अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कई लाइव भी किए हैं। इसके अलावा गुरुवार को वह फेसबुक पर काफी एक्टिव रहा है।
फेसबुक प्रोफाइल पर आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कई पोस्ट लिखी गई हैं। ‘शाहीन बाग खेल खत्म।’ ‘मेरे घर का ध्यान रखना’ ‘आजादी दे रहा हूं’
‘मेरी अंतिम यात्रा में मुझे भगवा में ले जाएं और जय श्री राम के नारे हो’ ‘चंदन भाई ये बदला आपके लिए हैं’