यह भी पढ़ें
योगी सरकार में सितंबर और अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और स्कूल, बना लें घूमने का प्लान
हरियाली तीज पर भी थी छुट्टी कासगंज में सरकारी शिक्षिका आकांक्षा तोमर के अनुसार, साल में महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले चार अवकाश ज्यादा मिलते हैं। जैसे अगस्त में हरियाली तीज पर उनको अवकाश मिला था। हरियाल तीज 13 अगस्त यानी सोमवार को था। यह भी पढ़ें
आयुष्मान मित्र Ayushman Mitra बनने के लिए ये लोग कर सकेंगे आवेदन, एेसे होगा चयन, करना होगा यह काम
सितंबर में इतने दिन हैं अवकाश इस बार सितंबर में जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पड़ रहे हैं। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी 3 सितंबर यानी सोमवार को है। इसके बाद 21 सितंबर को मोहर्रम पड़ रहा है। उस दिन शुक्रवार है। उस दिन भी सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इन पर तो सभी की छुट्टी रहेगी। इनके अलावा 1 सितंबर यानी आज शनिवार को ललही छठ है। ललही छठ पर भी स्कूलों में महिलाओं के लिए अवकाश रहा। इसके बाद हरतालिका तीज पर भी शिक्षिकाओं की छुट्टी रहेगी। इस साल 2018 में हरतालिका तीज 12 सितंबर यानी बुधवार को है। आकांक्षा तोमर का कहना है कि हरतालिका तीज पर भी उनकी छुट्टी घोषित की गई है। यह भी पढ़ें