यह भी पढ़ें
FasTag लागू कर सरकार ने दिया बड़ा झटका, अब ‘कोई’ भी Free में पार नहीं कर सकेगा Toll
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है। वहीं रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में ये वैकेंसी Executive और Non Executive Cadre के लिए निकाली गई हैं। इनके लिए ग्रेजुएट्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / अन्य इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा / आईटीआई / सीए / आईसीडब्ल्यूए आदि डिग्री होल्डर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए DMRC की ऑफिशियल वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Diabetes समेत कई बीमारियों की 1100 दवाएं 80 फीसदी तक हुई सस्ती, अधिक दाम मांगने पर यहां करें फोन
इन पदों के लिए निकली भर्ती DMRC ने असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियरिंग / ऑपरेशंस / ट्रैफिक / स्टोर्स / फाइनेंस / लीगल), जूनियर इंजीनियर, फायर इंस्पेक्टर, आर्किटेक्ट असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, असिस्टेंट/ सीसी, ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, मेंटेनर आदि पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इतनी मिलेगी सैलरी -Assistant Manager पद के लिए 50,000-1,60,000 / – प्लस भत्ते -जूनियर इंजीनियर, फायर इंस्पेक्टर, आर्किटेक्ट असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोग्रामर और लीगल असिस्टेंट पदों के लिए 37,000 और 1,15,000 प्लस भत्ते
-ग्राहक संबंध सहायकों, लेखा सहायकों, स्टोर सहायकों, सहायक / सीसी, कार्यालय सहायकों, आशुलिपिक पदों के लिए 35,000/- और 1,10,000/- रुपए प्लस भत्ते-अन्य पदों के लिए 25,000/- और 80,000/- प्लस भत्ते