यह भी पढ़ें- नकली रत्न को असली समझकर तो नहीं पहन रहे आप, घर बैठे करें असली की पहचान नोएडा में एक ज्वेलरी शोरूम के संचालक राहुल बंसल ने बताया कि एक फरवरी को बजट के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। इसके चलते ज्वेलरी बाजार में एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है। राहुल ने बताया कि उनके यहां दिल्ली के भावों पर ही ज्वेलरी बेची जाती है। गुरुवार को दिल्ली में सोने के भाव 47135 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी के भाव 67170 रुपए रहे। विशेषज्ञों की मानें तो वैश्विक बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी देखी जा रही है। उनका कहना है कि मजबूत होते डॉलर और शेयर बाजारों में तेजी के कारण सोने के भावों पर इस समय दबाव बना हुआ है।
घटेगी कस्टम ड्यूटी बता दें कि सरकार ने बजट 2021 में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है। जबकि सोना-चांदी के आयात पर 2.5 फीसदी कृषि सेस लगाने का ऐलान भी किया है। इस तरह सोने-चांदी पर लगने वाली एक्साइज डयूटी 12.5 फीसदी से घटकर अब 10 फीसदी रह जाएगी। इस कटौती के बाद सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।