कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान ने की। इस मौके पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के महामंत्री मुख्यालय अनिल शर्मा, महामंत्री ध्यान पाल सिंह जादौन, जयपाल सिंह सिशोधिया (महामंत्री), कार्यालय सचिव दिवाकर दूबे,मीडिया सलाहकार बद्री नाथ, हरियाणा से विशेष आमंत्रित अतिथि बीजेपी नेता उमेश शर्मा समेत सभी कर्मचारी गण और देश भर से आए ढ़ेर सारे पदाधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से की गई और समापन पौधा वितरण से किया गया। साथ ही सभी गेस्ट को अखिल भारतीय पंचायत परिषद का मुखपत्र पंचायत संदेश भेंट किया गया ।
यह भी पढ़ें
बीजेपी MP राम शंकर कठेरिया को दो साल की सजा, खतरें में सांसदी, 12 साल पुराना मामला
40 प्रकार के लगाए गए हैं फलदार पेड़गौरतलब है कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद, एक अनोखी पंचायत वाटिका (राष्ट्रीय पंचायत वाटिका) का निर्माण कर रही है। जिसके तहत पंचायत परिषद के अंदर 60 प्रकार के छायादार और 40 प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए गए हैं। गौरतलब है की राष्ट्रीय पंचायत वाटिका में अब तक 32 प्रकार के पक्षियों एवं 12 प्रकार की तितलियों का आगमन हो चुका है जिसमे से 9 माइग्रेंट स्पेसीज (विदेश पक्षी) रही हैं ।
हरियाली की वजह से इलाके की हवा में आई शुद्धता
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के बीचो बीच में उपस्थित इस जगह पर राष्ट्रीय पंचायत वाटिका में हो रहे हैं। हरियाली के विकास की वजह से इलाके की हवा में काफी शुद्धता आई है। आने वाले दिनों में इस पंचायत वाटिका को एक मॉडल के रूप में विकसित किए जानें की योजना है । जहां पर सरपंचों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों को समय- समय पर बुलाकर ग्राम सभा के खाली जमीनों पर हरियाली के विकास करके (पेड़ पौधे उगाकर) ग्राम सभा की आय को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दिया जायेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के बीचो बीच में उपस्थित इस जगह पर राष्ट्रीय पंचायत वाटिका में हो रहे हैं। हरियाली के विकास की वजह से इलाके की हवा में काफी शुद्धता आई है। आने वाले दिनों में इस पंचायत वाटिका को एक मॉडल के रूप में विकसित किए जानें की योजना है । जहां पर सरपंचों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों को समय- समय पर बुलाकर ग्राम सभा के खाली जमीनों पर हरियाली के विकास करके (पेड़ पौधे उगाकर) ग्राम सभा की आय को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दिया जायेगा।