मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। युवती ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए डीएमआरसी को टैग किया है। इसको लेकर डीएमआरसी ने पीड़िता से घटना के विषय में पूरी जानकारी मांगी है, लेकिन इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि जब तक युवती कोई जानकारी नहीं देगी, तब तक यह कह पाना भी मुश्किल है कि घटना कब और कहां हुई है। बता दें कि सप्ताहभर में चलती मेट्रो में किसी महिला से छेड़छाड़ की यह दूसरी घटना है।
बता दें कि युवती ने अपने ट्वीट में कहा है कि अब उसे मेट्रो में जाने से डर लगता है। मेट्रो के प्रत्येक कोच में पुलिस का एक जवान तैनात होना चाहिए, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है कि एक व्यक्ति उन्हें पीछे से बार-बार टच कर रहा था। उनके विरोध के बावजूद वह भीड़ का फायदा उठाकर ऐसी हरकतें करता रहा।
तत्काल दबाएं इमरजेंसी बटन इस मामले को लेकर मेट्रो अधिकारी का कहना है कि अगर किसी महिला को मेट्रो किसी तरह की समस्या होती है तो वह गेट के ऊपर लगा इमरजेंसी वाला बटन दबाएं। यह बटन सीधे मेट्रो ट्रेन के चालक को संकेत देगा और अगला स्टेशन आने पर चालक तब तक मेट्रो के गेट नहीं खोलेगा जब तक मौके पर सीआईएसएफ या अन्य सुरक्षा गार्ड नहीं पहुंचते हैं। इस तरह आरोपी को समय रहते पकड़ लिया जाएगा।