15 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी युवती
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-49 स्थित बरौला में 22 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ रहती है। वह 15 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस को दी। जांच में युवती का मोबाइल नंबर भी बंद मिला। इसी के बाद से पुलिस के साथ ही परिवार भी युवती का पता लगाने में जुटा था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। उधर 15 दिन बाद युवती का अपने पिता के पास फोन आया। इस पर बेटी ने जो बताया। वह सुनते ही पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बेटी ने पिता को फोन पर सुनाई आपबीती
पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने कॉल कर उन्हें बताया कि पड़ोस का ही एक युवक उस्मान अपने अन्य साथियों संग उसका अपहरण कर मुबंई ले गया। यहां उसके साथ आरोपी गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे रहे है। पीडि़ता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी मारपीट करते है और उसे बंधक बनाया है। पिता ने मामले की शिकायत एसएसपी को दी। जिसके बाद कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली सेक्टर-49 प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जिसके बाद पिता की शिकायत गुमशुदगी दर्ज की गई। शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।