नोएडा

Weather Alert: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार, इन जिलों में खुल गए स्‍कूल लेकिन बदल गया समय

Highlights

Ghaziabad का सबसे कम न्‍यूनतम तापमान दर्ज किया गया
Noida में गलन वाली ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है
वेस्‍ट यूपी के कई जिलों में बच्‍चों के स्‍कूल खुले

नोएडाDec 24, 2019 / 11:06 am

sharad asthana

गाजियाबाद। उत्‍तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। पहाड़ों पर पर हो रही बर्फबारी का असर नोएडा और गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश (West Uttar Pradesh ) में दिख रहा है। 23 दिसंबर (December) यानी सोमवार (Monday) को गाजियाबाद (Ghaziabad) का सबसे कम न्‍यूनतम तापमान दर्ज किया गया। नोएडा (Noida) में भी गलन वाली ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं, वेस्‍ट यूपी के कई जिलों में बच्‍चों के स्‍कूल खुल गए हैं। इस वजह से बच्‍चों को ठंड में कांपते हुए स्‍कूल जाना पड़ रहा है।
7 डिग्री रहा न्‍यूनतम तापमान

गाजियाबाद में सोमवार को न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहा। सोमवार को जनपद में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। सोमवार को धूप नहीं निकलने से लोग कांपते हुए नजर आए। शाम को शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। नोएडा में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.3 जबकि अि‍ धकतम 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। सामेवार को अधिकतम तापमान सामान्‍य से 7 डिग्री कम रहा। पूरे दिन लोगों की कंपकंपी छूटती रही। मंगलवार को सुबह भी गाजियाबाद और नोएडा में बादल छाए रहे। सुबह कोहरे ने दोनों जनपदों को ढका हुआ था।
यह भी पढ़ें

शीतलहर और ठंड के कारण बढ़ाई गई छुट्टियां, अब 4 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल- कॉलेज

मौसम का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा में 28 दिसंबर से मिनिमम टेंपरेचर चार डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। संभावना है कि 29 से 31 दिसंबर तक तापमान इससे भी नीचे जा सकता है। न्‍यू ईयर का स्‍वागत लोगों को कांपते हुए करना पड़ेगा। इस बीच धूप निकलने की उम्‍मीद बहुत कम है।
यह भी पढ़ें

कड़ाके की ठंड में सपना चौधरी के साथ मुरादाबाद में लोगों ने जमकर लगाए ठुमके

इन जिलों में 26 को खुलेंगे स्‍कूल

इस बीच वेस्‍ट यूपी के गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर और मेरठ में स्‍कूल व कॉलेज खुल गए हैं। गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में तो स्‍कूल व कॉलेज 23 दिसंबर को ही खुल गए थे जबकि मेरठ में 24 दिसंबर यानी मंगलवार से स्‍कूल खुले हैं। हालांकि, गाजियाबाद में स्‍कूलों का समय बदल दिया गया है। वहां अब सुबह 9.30 बजे से स्‍कूल खुलने का आदेश दिया गया था। मेरठ में भी स्‍कूलों का समय बदल गया है। मेरठ और बुलंदशहर में मंगलवार को स्‍कूल खुल गए। मेरठ में सुबह साढ़े 9 बजे तो बुलंदशहर में सुबह 10 बजे स्‍कूल खुले। गौतम बुद्ध नगर में स्‍कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि मुरादाबाद, बागपत, अमरोहा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और संभल में स्‍कूल 26 दिसंबर को खुलेंगे।

Hindi News / Noida / Weather Alert: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार, इन जिलों में खुल गए स्‍कूल लेकिन बदल गया समय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.