यह भी पढ़ें
पेरेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, छात्राओं की 6 महीने की स्कूल फीस हुई माफ
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 66 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 4466 पहुंच गया है। जिले में महामारी से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 40 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमित 120 मरीजों को इलाज के बाद कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं, 60 नए मरीज में बीमारी की पुष्टि की गई। दो दिनों से कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक कोरोना संक्रमित 40 लोग बीमारी से जान गंवा चुके हैं। यह भी पढ़ें: पत्नी के कारनामे के कारण एक महीने बाद कब्र से निकालना पड़ा पति का शव, जानिए क्यों प्रदेश में जिले में सबसे अधिक 4466 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि गौतमबुध्द नगर में हुई है और सक्रिय मरीजों की संख्या 962 होने की वजह से गौतम बुध्द नगर प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। वहीं, मृत्यु दर एक प्रतिशत से कम है।