scriptJune में तीसरी बार Corona के केसों ने 100 का आंकड़ा किया पार, यहां UP में सबसे अधिक केस | gautam budh nagar coronavirus update | Patrika News
नोएडा

June में तीसरी बार Corona के केसों ने 100 का आंकड़ा किया पार, यहां UP में सबसे अधिक केस

Highlights:
– अब तक 20 लोग गवां चुके है जान
– 1039 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए
– 763 लोग का नोएडा के विभिन्न कोविड-19 में चल रहा है इलाज

नोएडाJun 27, 2020 / 09:28 am

Rahul Chauhan

corona_virus2.jpg
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में जून के महीने में तीसरी बार हुआ है, जब बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने सौ के आंकड़े को पार किया है। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने बीते 24 घंटे में हुए कोरोना संक्रमण के जो जारी आंकड़े जारी किए है, उसके अनुसार 136 नए रोगी मिले हैं। जिसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1946 हो गई है। यह आंकड़ा प्रदेश के अन्य जिलो में सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें

Noida ने रचा इतिहास, केंद्र ने दिया बड़ा तोहफा, ODF++ और 3 Star हासिल करने वाला पहला शहर बना

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 887 पर पहुंच गई है। जिनका इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना से मरने वालो की संख्या 20 हो गई है। 11 लोग कोरोना को मात देकर और स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके है। कुल स्वास्थ्य हो कर 1028 मरीज घर वापसी चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Corona Virus का नया रूप Different इसके साथ जीना सीखना पड़ेगा: डॉ. वीसी वैष्णव

गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को थामने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है। उसके बाद भी कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की 1946 संख्या के साथ जनपद पहले पायदान पर बना हुआ है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि अधिकांश मरीजों की जांच इंफ्लूएंजा के आधार पर की जा रही है। जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए सैंपलिग बढ़ा दी गई है। जिले में दस लाख लोगों पर मृत्यु दर 10 फीसद है। अबतक 1039 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 20 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Noida / June में तीसरी बार Corona के केसों ने 100 का आंकड़ा किया पार, यहां UP में सबसे अधिक केस

ट्रेंडिंग वीडियो