यह भी पढ़ें
सिंचाई विभाग के अधिकारी भी आए कोरोना की चपेट में, 358 पहुंची मरीजों की संख्या प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने बीते 24 घंटे में हुए कोरोना संक्रमण के जो जारी आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार कोरोना के नए 97 मरीज मिले। इनमें अधिकांश की जांच इंफ्लूएंजा के लक्षण दिखने पर की गई थी। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों में भी कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। यह भी पढ़ें
एक परिवार पर टूटा दबंगों का कहर, मामूली कहासुनी में 50 राउंड फायरिंग, महिला समेत 8 घायल सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में कोविड-19 अस्पताल बनकर तैयार है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण इनके संचालन में परेशानी हो रही है। मंगलवार को कोविड इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज से डॉ. हरदीप व डॉ. अजय पहुंचे। हालांकि अभी 8 चिकित्सक और भी आएंगे।