इसके अलावा एक रोगी की मौत भी हुई है। जिसके साथ ही जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। वहीं गत 24 घंटे में 32 लोग कोरोना को मात देकर और स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। कुल स्वास्थ्य 1028 मरीज ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं। अब जिले में अब कुल एक्टिव केस मात्र 763 हैं, जिनका इलाज नोएडा, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब जिले में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की ओर से इस संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी जिसके अब जिले में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगेगा। 8 बजे के बाद अगर आप बाहर निकले तो पुलिस चालान करेगी और गिरफ्तारी भी कर सकती है।