नोएडा

VIDEO: एक के बाद एक हत्या से यूपी में मचा हड़कंप, जेल से बाहर इस कुख्यात की दूसरे गैंग ने की हत्या, अब गैंगवार की आशंका से पुलिस सतर्क

जमानत पर जेल से बाहर आए बदमाश की दिनदहाड़े हत्या
दूसरे गैंग के बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
गैंगवार बढऩे की आशंका से पुलिस सतर्क

नोएडाMay 29, 2019 / 10:01 am

Ashutosh Pathak

एक के बाद एक हत्या से यूपी में मचा हड़कंप, दूसरे गैंग के बदमाशों ने की हत्या, अब गैंगवार की आशंका से पुलिस सतर्क

नोएडा। भले ही योगी सरकार ने अपराध मुक्त प्रदेश का दावा किया है लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद अगर प्रदेश की बात करें तो क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पहले जहां अमेठी में स्मृति इरानी के करीबी नेता की हत्या कर दी गई। उसके बाद बिजनौर में दिनदहाड़े बसपा नेता को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। वहीं अब नोएडा से भी एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां जमानत पर बाहर आए एक बदमाश की ही किसी ने हत्या कर दी। वहीं इस हत्या के बाद गैंग वार की आशंका के तहत पुलिस चौकन्नी हो गई है।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

दरअसल घटना सोमवार की है, जहां दादरी थाना क्षेत्र में हुई हत्या की इस वारदात से लोग दहशत में हैं। पुलिस के मुताबिक कटहेरा निवासी सत्येंद्र उर्फ लड्डू नामक युवक दादरी के शिव वाटिका में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से मिलने आया था। उसी दौरान चार-पांच बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि सत्येंद्र कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सैंथली गांव गया था। वहां उसका कुछ बदमाशों से झगड़ा हो गया था। सत्येंद्र के जानने वालों का कहना है कि तभी से वे बदमाश सत्येंद्र की हत्या करने की फिराक में थे।
अवनीश कुमार सीओ, दादरी ने बतायाकि शिव वाटिका कालोनी में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आए बदमाश सत्येंद्र उर्फ लड्डू की दूसरे गिरोह के बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाबत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम बना दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हत्यारों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात के बाद क्षेत्र में गैंगवार बढऩे की आशंका जताई जा रही है।

आपको बता दें कि सत्येंद्र भी बदमाश था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। शिव वाटिका कालोनी में दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सत्येंद्र उर्फ लड्डू की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Noida / VIDEO: एक के बाद एक हत्या से यूपी में मचा हड़कंप, जेल से बाहर इस कुख्यात की दूसरे गैंग ने की हत्या, अब गैंगवार की आशंका से पुलिस सतर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.