scriptGanesh Chaturthi 2018 : गणेश महोत्सव के लिए के लिए बाजारों में मूर्तियों के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश | Ganesh Sthapana Vidhi in Hindi Ganesh Chaturthi 2018 | Patrika News
नोएडा

Ganesh Chaturthi 2018 : गणेश महोत्सव के लिए के लिए बाजारों में मूर्तियों के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Ganesh Chaturthi 2018 के लिए बाजारों में जहां गणेश जी की तरह-तरह की मूर्तियां सज गई हैं। वहीं गणेश महोत्सव (Ganesh mahotsav) के लिए महाराष्ट्र के साथ ही यूपी में भी तैयारियां तेज हैं।

नोएडाSep 13, 2018 / 11:11 am

Ashutosh Pathak

Ganesh Chaturthi 2018

Ganesh Chaturthi 2018: गणेश महोत्सव के लिए के लिए बाजारों में मूर्तियों के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

नोएडा। गणपति महोत्सव या गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। दस दिनों तक चलने वाला गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi 2018 का पर्व इस बार 13 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा। गणेश चतुर्थी को Vinayaka Chaturthi , भी कहते हैं। मुंबई के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
हरतालिका तीज के अगले दिन गणेश चतुर्थी- ( ganesh chaturthi 2018 date and Time )
इस त्योहार पर लोग अपने घर गणेश जी की मूर्ती लाते हैं और दस दिनों तक रोज उनकी सेवा करते हैं। यह त्योहार पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है लोकिन महाराष्ट्र में गणेश उत्सव का काफी महत्व है। गणेश चतुर्थी की शुरूआतहरतालिका तीज के अगले दिन होगी यानी 12 सितंबर को हरतालिका तीज है और 13 सितंबर से गणेश चतुर्थी।
ये भी पढ़ें : Hartalika Teej 2018: 12 सितंबर को सिर्फ 2 घंटे 29 मिनट तक है पूजा करने के लिए शुभ-मुहूर्त

महाराष्ट्र के साथ ही यूपी में भी तैयारी तेज-
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) महाराष्ट्र के साथ ही अब यूपी में भी धूम-धाम से मनाया जाता है। Ganesh Chaturthi के दिन भगवान गणेश के जन्म हुआ था और इसलिए गणेश जन्मोत्सव मनाया जाता है। यह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है इसलिए इसे गणेश चतुर्थी भी कहा जाता है। अग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार गणेश चतुर्थी का दिन अगस्त अथवा सितम्बर के महीने में आता है। लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिस्थापना करते हैं और घरों में जागरण करते हैं। दस दिन बाद लोग गणेश जी को विसर्जित गंगा आदि में प्रवाहित करते हैं।
ये भी पढ़ें : गणेश उत्सव की तैयारियां तेज, Ganpati Bappa के इन गानों पर जमकर झूमते हैं लोग, हर साल सर्च होते हैं ये गाने, आप भी सुने थिरकने लगेंगे पैर

बाजारों में लार्ड गणेश की मूर्तियों के बढ़े भाव-
Ganpati Utsav को लेकर बाजार भी तैयार हो चुके हैं, बाजारों में तरह-तरह की गणेश मूर्तियां बनाई जा रहीं हैं जिसके अलग-अलग रेट हैं। छोटी सी छोटी गणेश जी की मूर्ती 600 से 700 और बड़ी मूर्तियों की कीमत 10000 से 20000 तक बाजार में उपल्ब्ध हैं। नोएडा सेक्टर 31 में मूर्ति बनाने वाले इकबाल कारीगर का कहना है कि इस बार गणेश चतुर्थी के लिए ज्यादातर मूर्तियां ( Eco friendly) इको फ्रेंडली बनाई गईं हैं। जिससे गंगा या समुद्र में विसर्जन से पानी दूषित न हो। उन्होंने बताया कि यहां से दिल्ली-एनसीआर के लोग प्रतिमा खरीदकर ले जाते हैं। गणेश चतुर्थी को लेकर ऑर्डर अभी से आने शुरू हो गए हैं।

Hindi News / Noida / Ganesh Chaturthi 2018 : गणेश महोत्सव के लिए के लिए बाजारों में मूर्तियों के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो