नोएडा

गणेश चतुर्थी को लेकर नोएडावासी Excited, सर्च कर रहे गणेश के Bhajan और बॉलीवुड Mp3 songs

Ganesh Chaturthi को लेकर भगवान गणेश के गाने गूगल पर लोग सर्च करने लगे हैं। वहीं कई लोग यूट्यूब पर भी ganpati bappa songs सर्च कर रहे हैं।

नोएडाSep 21, 2018 / 03:39 pm

Rahul Chauhan

Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी को लेकर नोएडावासी हैं Excited, सर्च कर रहे Mp3 songs

नोएडा। 13 सिंतबर से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र का महत्वपूर्ण महोत्सव कहे जाने वाले इस त्योहार के लिए वेस्ट यूपी में भी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं नोएडा में भी इसे लेकर तैयारियां की गई हैं। लोग गणेश चतुर्थी को लेकर अब भगवान गणेश (ganesh ji songs mp3) के गाने भी गूगल पर सर्च करने लगे हैं। वहीं कई लोग यूट्यूब पर भी ganpati bappa video songs सर्च कर रहे हैं। कारण, बिना गानों (ganesh chaturthi song mp3) के ये त्योहार फिका सा लगता है।
यह भी पढ़ें
इस दिन से शुरू हो रहा है विघ्नहर्ता मंगल करता का उत्सव, बाजारों में मूर्तियों के लिए प्री ऑर्डर, इस तरह की मूर्तियां हैं डिमांड में

नोएडा के रहने वाले राकेश जोशी बताते हैं कि महाराष्ट्र में उनका गांव है जहां हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन कई साल पहले हम परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हो गए। लेकिन उसके बाद से हम नोएडा में ही गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं। वहीं जब बप्पा का विसर्जन (ganesh visarjan) किया जाता है तो उस दौरान कई तरह के गाने भी चलाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें
इस दिन से शुरू हो रहा है विघ्नहर्ता मंगल करता का उत्सव, बाजारों में मूर्तियों के लिए प्री ऑर्डर, इस तरह की मूर्तियां हैं डिमांड में

बता दें कि हमारे देश में प्रत्येक त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही हर त्योहार के लिए गानों की कई एल्बम भी बनाई गई हैं। इसी तरह गणेश चतुर्थी के लिए भी कई तरह के अलग-अलग गाने हैं। खासकर Bollywood songs इस त्योहार पर सुनने को मिलते हैं। गणेश महोत्सव को लेकर बॉलीवुड में कई गाने फिल्माए गए हैं। जिन पर आज भी लोग जमकर झूमते हैं।
यह भी पढ़ें
जानिए कब से है शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र और व्रत करने की तारीख

गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी 13 से 23 सितंबर तक चलेगी। इस महोत्सव के लिए लोग भगवान गणेश की मूर्तियों को अपने घर लाने की तैयारियां कर रहे हैं। वहीं कई गूगल पर ganesha songs download करने के लिए लगातार सर्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही गानों के बारे में जिन्हें हम हर गणेश चतुर्थी पर सुनते आ रहे हैं।
1.Bappa Morya Song -Banjo

2.Aala Re Aala Ganesha- Daddy

3.deva shree ganesha– Agneepath

4.Sadda Dil Vi Tu Ga Ga Ga Ganpati – ABCD

5.Tera hi Jalwa– Wanted

6.Deva Ho Deva Ganpati Deva- Hum Se Badhkar Kaun
7.Mourya re – Don

8.Om Gan Ganpataye Namo Namah

9.Jai Ganesh Jai Ganesh Deva

10.Sukha Karta Dukh Harta by Lata Mangeshkar

11.Sindoor Lal Chadayo

12.Mourya re Bappa mourya

13.Mourya mourya re Bappa morya re
14.Ganpati Bappa Morya Agle Baras Tu Jaldi Aana

Hindi News / Noida / गणेश चतुर्थी को लेकर नोएडावासी Excited, सर्च कर रहे गणेश के Bhajan और बॉलीवुड Mp3 songs

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.