नोएडा

एक Click में कोरोना संक्रमितों के घर फ्री में पहुंचेगा खाना, Whatsapp मैसेज से भी मिलेगी थाली

इस्कॉन नोएडा और पंखुड़ी पाठक ने शुरू किया अभियान। व्हाट्सएप के जरिए जानकारी देने पर पहुंचेगा खाना। फिलहाल दोपहर का खाना लोगों को दिया जा रहा है।

नोएडाMay 07, 2021 / 02:10 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। कोरोना महामारी (coronavirus) ने देशभर में हाहाकार मचाया हुआ है। जहां एक तरफ अस्पतालों (covid hospitals) में बेड फुल हैं तो वहीं दूसरी ओर बहुत लोग घरों में ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। सरकार ने भी हम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन (home isolation) में रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं अगर नोएडा शहर की बात करें तो रोज सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। साथ ही हर रोज लोगों की मौत भी हो रही है। वहीं जो मरीज होम आइसोलेशन में हैं उनके सामने खाने (free food delivery) की बड़ी समस्या पैदा हो रही है। ऐसे में कई संस्थान व लोग मदद को आगे आ रहे हैं। इस क्रम में नोएडा का इस्कॉन मंदिर और कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों को खाना मुहैया कराने का अभियान शुरू किया है।
यह भी पढ़ें
Mission Sanjeevani: होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों के घर दवाओं की किट पहुंचाएगी ये फूड चेन कंपनी

इस्कॉन मंदिर प्रबंधन के मुताबिक होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को फिलहाल दोपहर का खाना उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। लंच में चावल, रोटी, दाल, सब्जी और सलाद दिया जा रहा है। खाना बनाने के दौरान मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दालचीनी, छोटी इलाइची, अजवाइन और अदरक जैसे भारतीय मसलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिन मरीजों को खाना मंगवाना है वह व्हॉट्सअप के जरिए जानकारी दे सकते हैं। शहर को अलग-अलग जोन में बांटा गया है और जोन के हिसाब से अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। जिनके लिंक जारी कर दिए गए हैं। लोग उन लिंक पर क्लिक करके खाना मंगवा सकते हैं।
कोविड जोन-1

सेक्टर-32, सेक्टर-33, सेक्टर-34, सेक्टर-35, सेक्टर-45, सेक्टर-46, सेक्टर-47, सेक्टर-48, सेक्टर-49, सेक्टर-50, सेक्टर-51, सेक्टर-52, सेक्टर-53 शामिल हैं। आप इन इलाकों से हैं तो https://chat.whatsapp.com/LhjVTwP7bysI30PwoCD5rT इस लिंक पर क्लिक कीजिए।

कोविड जोन-2

सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-15, सेक्टर-19, सेक्टर-20, सेक्टर-21, सेक्टर-22, सेक्टर-25, सेक्टर-29, सेक्टर-55, सेक्टर-56 शामिल हैं। आप इन इलाकों से हैं तो https://chat.whatsapp.com/GYWPbEQlOMA6mr6coder9p इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
कोविड जोन-3

सेक्टर-62, सेक्टर-63, सेक्टर-70, सेक्टर-71, सेक्टर-72, सेक्टर-73, सेक्टर-74, सेक्टर-75, सेक्टर-76, सेक्टर-77, सेक्टर-78, सेक्टर-79 शामिल हैं। आप इन इलाकों से हैं तो https://chat.whatsapp.com/D5rhsh6TT37JigAoWGgdMv इस लिंक पर क्लिक कीजिए।

कोविड जोन-4

सेक्टर-119, सेक्टर-120, सेक्टर-121, सेक्टर-122, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट। आप इन इलाकों से हैं तो https://chat.whatsapp.com/HjVpTGzZPbTG4zBrAFIZiP इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
कोविड जोन-5

सेक्टर-37, सेक्टर-93, सेक्टर-100, सेक्टर-107, सेक्टर-108, सेक्टर-109, सेक्टर-134, सेक्टर-135 शामिल हैं। आप इन इलाकों से हैं तो https://chat.whatsapp.com/CuQZd4oKlWbGosNVsQDRjx इस लिंक पर क्लिक कीजिए।

यह भी पढ़ें
IPL खिलाड़ी ये खिलाड़ी अभी भी होटल में क्वारंटीन, परिजन देख रहे राह

कांग्रेस नेत्री ने भी जारी किया व्हाट्सएप नंबर
कांग्रेस नेत्री व यूपी सोशल मीडिया उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने 4 मई से ‘आप की रसोई’ की शुरुआत की है। उनका कहना है कि इसके पीछे का मकसद कोविड संक्रमित मरीज़ों के लिए मुफ्त में दोपहर का खाने मुहैया कराना है। मरीज़ों को खाना मंगवाने के लिए अपना नाम, पता और कोविड संक्रमण की रिपोर्ट मोबाइल नम्बर 8860441490 पर व्हॉट्सअप करनी होगी। अगले ही दिन से उनके दिए गए पते पर खाना पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा। रसोई की शुरुआत सेक्टर-62 स्थित नवादा गांव में की गई है।

Hindi News / Noida / एक Click में कोरोना संक्रमितों के घर फ्री में पहुंचेगा खाना, Whatsapp मैसेज से भी मिलेगी थाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.