यह भी पढ़ें
सावधान: कार में तीन से अधिक सदस्य हुए ताे कटेगा चालान, रास्ते से ही वापस करेगी पुलिस
नाइजीरियन युवक का नाम ओजीयोमा डेक्लान है। जो ग्रेटर नोएडा में इंपीरिया हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट नंबर ए-204 में अपनी पत्नी जूली और तीन माह की बच्ची एडोगो के साथ रहता था। साेमवार काे उसका अपनी पत्नी जूली के झगड़ा हो गया। ओजीयोमा डेक्लान अपना आपा खो बैठा और पत्नी व बेटी को पीटने लगा। यह भी पढ़ें
Corona virus के खतरे के बीच मॉडल बनी गाजियाबाद जेल, मुलाकातियों के लिए वन-टू-वन सिस्टम लागू
जूली ने सोमवार की सुबह पुलिस को फोन करके बताया कि उनके पति ओजीयोमा डेक्लान ने घर में मारपीट की है और बवाल कर रहा है। थाना ईकोटेक-3 से पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर पहुंची। तो जूली ने पुलिस को बताया की उसके पति ओजीयोमा डेक्लान ने पहले उसे पीटा और फिर तीन माह की बच्ची एडोगो को फर्श पर पटक-पटक माैत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने फ्लैट की दूसरी मंजिल से बच्ची को नीचे फेंक दिया। यह भी पढ़ें