यह भी पढ़ें
होली पर Metro में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, 2:30 बजे से पहले ना जाएं मेट्रो स्टेशन
दरअसल, जेपी कॉस्मॉस सोसाइटी के टावर के 17वीं स्थित फ्लैट के टूटे खिड़की के शीशे और बिल्डिंग पर लगे गोली के निशान इस बात के सबूत हैं कि यहां फ़ायरिंग की गई है। जिस फ्लैट पर फायरिंग की गई है, वह दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी का है, जो अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना के समय एसीपी के घर पर उनकी मां और बहन मौजूद थीं। इस वारदात के बाद कॉस्मॉस सोसाइटी के लोग दहशत में हैं। उनका कहना है कि सोसाइटी के अंदर सिक्युरिटी के नाम पर जीरो है। कोई आता है, कोई जाता है। पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग आज तक नहीं देखी गई है। न कोई सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरा है। इस सोसाइटी में निवासी असुरक्षित हैं। जिसकी पुलिस को कतई चिंता नहीं है।
यह भी पढ़ें