नोएडा

Firing At Garden Galleria: नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल में दनादन फायरिंग, जानिए क्यों चली गोली? 

Firing At Garden Galleria: नोएडा के मॉल गार्डन गैलेरिया में गोलीबारी का मामला सामने आया है। एक मामूली विवाद को लेकर तीन लोगों ने दनादन फायरिंग करना शुरू कर दी। जानिए पूरा मामला।

नोएडाSep 23, 2024 / 05:58 pm

Prateek Pandey

Firing At Garden Galleria: नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल में पार्किंग को लेकर झड़प हो गई। झगड़े के बाद की गई फायरिंग में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गार्डन गलेरिया मॉल में दनादन फायरिंग

नोएडा सेक्टर-18 में गार्डन गैलेरिया मॉल में है। मॉल में पार्किंग को लेकर दो गुटों में झड़प शुरू हो गई। झगड़े के बाद फायरिंग करके मॉल के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वालों तो गिरफ्तार कर लिया और हथियार भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर कराएगा बारिश, जाते जाते एक बार फिर मेहरबान होगा मौसम

शराब पीने के बाद किया हंगामा

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों ने पहले बार में बैठकर शराब पी और फिर बाहर निकल पार्किंग को लेकर विवाद शुरू कर दिया। मामला आगे बढ़ा तो फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यूपी के खुर्जा के रहने वाले तीनों युवकों की पार्किंग को लेकर बहस हुई थी। 

Hindi News / Noida / Firing At Garden Galleria: नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल में दनादन फायरिंग, जानिए क्यों चली गोली? 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.