यह भी पढ़ें
किरायदारों का किराया माफ करने वाले ग्रामीण बोले- ‘बिजली बिल और बच्चों की स्कूल फीस माफ करे सरकार’ दरअसल, घटना जनपद शामली के कस्बा थानाभवन की है, जहां शनिवार देर रात्रि करीब 2 बजे हरिद्वार सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लोड कर शामली के कैराना जा रहा ट्रक दिल्ली-सहारनपुर हाईवे मार्ग पर आग का गोला बन गया। चलते ट्रक से कूदकर के ड्राइवर ने अपनी जान बचाई और शोर मचा दिया। ट्रक ड्राइवर का शोर सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की तरफ दौड़ना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें
दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ने से यूपी के अंतिम जिले तक बदला माैसम, कई जगह बरसात इसके बाद आग की सूचना पुलिस को भी दी गई। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने से ट्रक का केबिन बुरी तरह से जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। ट्रक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।