सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियो ने मौके पर पहुँच कर पहले एतिहात के तौर पर आस पास की दुकानों को खाली कराया गया, फिर आग पर काबू पाया। लेकिन तब स्टेशनरी शॉप जलकर स्वाहा हो चुकी थी। ब्रेकरी की दुकान को बचा लिया गया । इस आग में लाखों रुपए जलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
धू-धू करके जलती इस आग को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्टेशनरी शॉप में लगी आग कितनी भीषण है। ये आग सैक्टर 12 के एफ़ ब्लाक स्थित शॉप न09/एफ-1 अश्वनी आनंद की स्टेशनरी की दुकान करीब आठ बजे आग लग लगी तथा साथ कि एक बेकरी की दुकान में भी नुकसान हुआ है। अन्य किसी दुकान में कोई नुकसान नही हुआ। आग बुझा दी गयी है।
लोगों ने बाल्टियों से पानी डाल कर आग रोकने कि कोशिश की लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। आग लगते ही पूरे मार्किट में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। फायर विभाग के अधिकारी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बता रहे है। इस आग में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।