तस्वीरो में दिखने वाली ये सफ़ेद चादर बादलों की नहीं बल्कि, दमघोटू प्रदूषण की है। जो कि नोएडा के सेक्टर 54 स्थित डंपिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े में लगी भीषण आग लगने से बनी है। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन ये सफ़ेद धुएं के बादल नोएडा शहर पर काफी देर तक छाए रहे।
यह भी पढ़ें: गाय को लेकर पीएम मोदी के छोटे भाई ने कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही चर्चा, देखें वीडियो एक तरफ नोएडावासी पहले से ही वायु प्रदूषण की मार से जूझ रहे हैं। प्रदूषण के कारण प्रदेश में सरकार को स्कूलों का अवकाश घोषित करना पड़ा। वहीं प्रदूषण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कूड़ा जलाने की सूचना देने पर एक हज़ार का इनाम देने की भी घोषणा की है। वहीं कुछ शरारती तत्वों द्वारा प्रदूषण को बढ़ाने के किए शहर में जगह-जगह कूड़े को जलाया जा रहा है।