यह भी पढ़ें
घर पर ही ब्रैड से बनाइए स्वादिष्ट पिन व्हील्स, इन्हे खाकर बच्चे भी कहेंगे Wow Yummy बता दें कि सी-140 सेक्टर 63 की बिल्डिग के फर्स्ट फ्लोर में तीन ऑफिस चल रहे थे। बुधवार दोपहर इस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर अचानक आग लग गई। फेज 3 फायर स्टेशन से दो गड़िया मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की भयावता को देखते हुए दमकल विभाग ने नोएडा फेस-1, 58 फायर स्टेशन से दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडिया मंगायी गई। यह भी पढ़ें
मांग नहीं हुई पूरी तो महिला को उतारा मौत के घाट, शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस- देखें वीडियो आग पर काबू पाने का प्रयास किया और 3 घण्टे की भारी मशकत के बाद भी आग पर काबू पूरी तरह पाया नहीं जा सका। अचानक आग लगने से इस आग से जहाँ लाखो का नुकसान हुआ वही आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ। दमकल अधिकारियो की मानें तो जाँच के बाद ही पता चलेगा की आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ है।