नोएडा

बिल्डिंग में लगी भीषण आग, तीन ऑफिस जलकर हुए राख

खबर की मुख्य बातें-
-बिल्डिंग में शीशे का इस्तेमाल होने के चलते आग अंदर फैलती चली गई
-सूचना मिलने फेज 3 फायर स्टेशन से दो गड़ियां मौके पर पहुंची
-फर्स्ट फ्लोर पर बने तीन ऑफिस जल कर खाक हो गए

नोएडाJul 31, 2019 / 07:22 pm

Rahul Chauhan

बिल्डिंग में लगी भीषण आग, तीन ऑफिस जलकर हुआ राख, देखें वीडियो

नोएडा। शहर के सेक्टर-63 स्थित कम्पनी की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बिल्डिंग में शीशे का इस्तेमाल होने के चलते आग अंदर फैलती चली गई। सूचना मिलने फेज 3 फायर स्टेशन से दो गड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भायवता को देखते हुए फेज-1 और सेक्टर 58 फायर स्टेशन से भी गाड़िया मंगायी गईं। तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक फर्स्ट फ्लोर पर बने तीन ऑफिस जल कर खाक हो गए। फायर ऑफिसर आग लागने के कारण को पता लगाने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें
घर पर ही ब्रैड से बनाइए स्वादिष्ट पिन व्हील्स, इन्हे खाकर बच्चे भी कहेंगे Wow Yummy

बता दें कि सी-140 सेक्टर 63 की बिल्डिग के फर्स्ट फ्लोर में तीन ऑफिस चल रहे थे। बुधवार दोपहर इस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर अचानक आग लग गई। फेज 3 फायर स्टेशन से दो गड़िया मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की भयावता को देखते हुए दमकल विभाग ने नोएडा फेस-1, 58 फायर स्टेशन से दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडिया मंगायी गई।
यह भी पढ़ें
मांग नहीं हुई पूरी तो महिला को उतारा मौत के घाट, शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

आग पर काबू पाने का प्रयास किया और 3 घण्‍टे की भारी मशकत के बाद भी आग पर काबू पूरी तरह पाया नहीं जा सका। अचानक आग लगने से इस आग से जहाँ लाखो का नुकसान हुआ वही आग लगने का कारण अभी स्‍पष्‍ट नहीं हुआ। दमकल अधिकारियो की मानें तो जाँच के बाद ही पता चलेगा की आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ है।

Hindi News / Noida / बिल्डिंग में लगी भीषण आग, तीन ऑफिस जलकर हुए राख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.