ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज में आग
पहली बड़ी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में हुई। इसमें जे टावर के 17वीं मंजिल के फ्लैट में अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से फैल कर 18वीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि वे दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं। सोसाइटी के लोग टावर के नीचे इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। यह भी पढ़ें
9 नवंबर को नहीं मिलेगी छुट्टी, शनिवार को खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर
समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के 13वीं मंजिल में आग
इसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के एम टावर में भी हादसा हुआ। 13वीं मंजिल के एक फ्लैट में दीपक के कारण आग लग गई। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में आने वाले इस इलाके में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। एहतियातन फ्लैट के आसपास के हिस्सों को खाली करा लिया गया। एक अन्य घटना में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण माइवुड्स सोसाइटी में 23वीं मंजिल पर आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इससे वक्त रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। यहां भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली, लेकिन हादसे के बाद सोसाइटी के लोग दहशत में टावर के नीचे जमा हो गए।
यह भी पढ़ें