नोएडा

मेट्रो हार्ट रिसर्च सेंटर में भीषण आग से हड़कंप, क्रेन से निकाले गए मरीज

दमकल की एक दर्जन गाडिय़ां और चार थाने की पुलिस रेस्क्यू में जुटी

नोएडाFeb 07, 2019 / 03:13 pm

Iftekhar

मेट्रो हार्ट रिसर्च सेंटर में भीषण आग से हड़कंप, क्रेन से निकाले गए मरीज

नोएडा. शहर के मशहूर मेट्रो हॉस्पिटल एंड हार्ट रिसर्च सेंटर में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लगलग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बागद मरीजों को खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। जिस वक्त हॉस्पीटल में आग लगी। उस वक्त तकरीबन 70 मरीज थे। इनमें से आईसीयू में 16 मरीज थे। लेकिन वक्त रहते सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मौके पर मौजूद एंबुलेंस से मरीजों को सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हास्पिटल में शिफ्ट किया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। घटना में कोई भी मरीज या अटेंडेंट के हताहत नहीं हुए।

आग लगने के बाद आनन-फानन में इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गई। इसके बाद अंदर फंसे सभी डॉक्टरों और मरीजों को रेस्कू किया गया। इसके लिए आस-पास के अस्पतालों से भी एम्बुलेंस को बुलाया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारणों का पता नही चल पाया था। मौके पर जमा भारी भीड़ को काबू करने के लिए चार थानों की पुलिस को तैनात किया गया।


सेक्टर-12 स्थित 300 बेड का मेट्रो हार्ट रिसर्च सेंटर की चौथी मंजिल पर दोपहर 12 के करीब अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने हास्पिटल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इस बात की सूचना फायर स्टेशन को दी गई। स्थिति को देखते हुए दमकल की एक दर्जन से अधिक गाडिय़ों को आग को काबू करने के लिए लगाया गया। इसके अलावा शहर के चार थानों की पुलिस फोर्स को भी राहत और बचाव कार्य के अलावा मौके पर जमा भारी भीड़ को काबू करने के लिए तैनात किया गया। दमकल कर्मचारी और पुलिस ने हास्पिटल की खिड़कियों में लगे शीशे तोड़ तोड़कर तो कुछ मरीजों को सीढिय़ों से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। हाईराइज बिल्डिंग में रेस्क्यू करने वाली विशेष टीम को भी तैनात किया गया। मरीजों को बाहर निकालने के लिए बड़ी क्रेन का भी सहारा लिया गया।

अस्पताल में आइरन मैन सिक्योरटी की सुरक्षा लगी हुई है। लिहाजा, आग की सूचना मिलने पर उनके अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आइरन मैन सिक्योरटी के अफसरों ने बताया कि अस्पताल में घटना के वक्त 70 मरीज थे और आईसीयू में 16 मरीज थे। सभी को सुरक्षितनिकाल लिया गया है। मौके पर मौजूद एंबुलेंस से मरीजों को सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हास्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। फिलहाल, इस घटना में किसी मरीज या अटेंडेंट के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

Hindi News / Noida / मेट्रो हार्ट रिसर्च सेंटर में भीषण आग से हड़कंप, क्रेन से निकाले गए मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.