दरअसल ग्रेटर नोएडा का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे कासना थाना क्षेत्र के 130 फुटा रोड पर दो कार तेजी से दौड़ रही है। तभी एक कार से हाथ बाहर आता है जिसमे हथियार दिखाई देता है और बराबर में चल रही कार को बंदूक दिखाकर रुकने का इशारा करता है। दोनों में काफी जद्दोजहद होती है और फिर पहली कार तेजी से निकल जाती है। 24 सेकेंड का ये वीडियो इस दोनों कार के पीछे चल एक अन्य चालक ने शूट कर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया। विडियो के वायरल होते ही पुलिस ने अपनी ओर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले में एसपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है। उसमें कासना थाना क्षेत्र के 130 फुटा रोड पर दो कारों में सवार लोग स्टंट कर रहे थे। एक के हाथ में हथियार जैसा कुछ था। वे आपस में डराने जैसी हरकतें कर रहे थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जांच में प्रथमदृष्टया पता चला है कि वे लोग यू-ट्यूबर हैं और अपने यू-ट्यूब चैनल के लिए शूट कर रहे थे। हालाकि उन्होंने कहा कि इस शूटिंग के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी।