नोएडा

Coronavirus: स्कूलों के बाद सोसायटी में घरेलू कार्य करने वाले लोगों की भी छुट्टी

Highlights- फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव ने की सभी आडब्ल्यूए से अपील- नोएडा की कुछ सोसायटी में स्थित फ्लैट्स में काम करने वाले लोगों को दीं छुट्टियां – डीएम बीएन सिंह बोले- कोरोना वायरस के कारण स्कूलों को बंद करने के लिए कोई आधिकारिक निर्देश नहीं दिए

नोएडाMar 04, 2020 / 10:12 am

lokesh verma

,,

नोएडा. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नोएडा के तीन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस पर गौतमबुध नगर के डीएम बीएन सिंह ने कहा है कि किसी भी स्कूल को बंद करने के लिए आधिकारिक आदेश नहीं दिए गए हैं। दो स्कूलों को सैनिटाइज करने के लिए 3 दिन के लिए बंद किया गया है। यह स्कूलों का आंतरिक निर्णय है। इसके साथ ही नोएडा की कुछ सोसायटी में स्थित फ्लैट्स में काम करने वाले लोगों की भी छुट्टियां कर दी गर्इ हैं।
यह भी पढ़ें

Corona Virus का असर, ग्रेटर नोएडा में होने वाले स्प्रिंग फेयर को लेकर बढ़े संशय के बादल

डीएम बीएन सिंह ने कहा कि नोएडा में कोरोना वायरस के कारण स्कूलों को बंद करने के लिए कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करने का अधिकारिक दायित्व जिलाधिकारी का है और मैं एक जिलाधिकारी के नाते आपसे कह रहा हूं कि किसी भी स्कूल बंद नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों के सैनिटाइजिंग का काम किया जा रहा है, उन स्कूलों में भी बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएंगी, लेकिन परीक्षा स्थल बदल दिया गया है। अब इन स्कूलों की परीक्षा ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में होगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार के बाद विद्यालय में स्थिति सामान्य रहने पर सारी गतिविधियां सामान्य हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा और नोएडा के दो अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा में जिम्स में 10 बेड और नोएडा में चाइल्ड पीजीआई में 9 बेड की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने लोगों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8076623612 व 6396776904 जारी किया है। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन हमेशा लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा।
सोसायटी में कार्य करने वालों की छुट्टी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो स्कूलों को बंद करने की घोषणा के बाद कई हाईराइज सोसाइटी के निवासियों ने विशेष रूप से श्रीराम मिलेनियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने घर में काम करने वाले लोगों की छुट्टी कर दी है। इनमें से ज्यादातर लोग श्रीराम मिलेनियम स्कूल के पास स्थित छपरौला गांव में रहते हैं। फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेश सहाय ने कहा कि हम प्रभावित परिवारों के बारे में निवासियों को सूचित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने सभी आरडब्ल्यूए के माध्यम से सामान्य सावधानियों के बारे में संदेश प्रसारित किया है।
यह भी पढ़ें

Noida: Coronavirus पीड़ित के संपर्क में आए 6 संदिग्धों के सैंपल आए निगेटिव

Hindi News / Noida / Coronavirus: स्कूलों के बाद सोसायटी में घरेलू कार्य करने वाले लोगों की भी छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.