scriptDiwali पर अपने बच्चे से मिलने और उसे Gifts देने लिए भूख हड़ताल पर बैठा पिता, जानिये पूरा मामला | father sit on strike to meet his son and give him diwali gifts | Patrika News
नोएडा

Diwali पर अपने बच्चे से मिलने और उसे Gifts देने लिए भूख हड़ताल पर बैठा पिता, जानिये पूरा मामला

Highlights:
-2009 में दिल्ली निवासी युवती से हुई थी शादी
-कोर्ट में चल रहा है तलाक का केस
-पुलिस ने बेबस पिता को बच्चे से मिलवाकर भूख हड़ताल खत्म कराई

नोएडाNov 14, 2020 / 08:58 am

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-11-14_08-53-42.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। सेक्टर-100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट पर एक तलाकशुदा पिता को दीपावली पर अपने बच्चे से मिलने के लिए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। पिता का कहना था कि उनकी पत्नी बच्चे से मिलने नहीं दे रही है। 2018 में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भी बच्चे को पिता से मिलने देने के आदेश दे चुकी है। वहीं सूचना पर पहुंची नोएडा पुलिस ने भूख हड़ताल पर बैठे पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दीपावली पर बच्चे से मिलने की जिद लेकर भूख हड़ताल से नहीं उठने की चेतावनी दी। तब पुलिस ने पिता को उनके बेटे से मिलवाया और भूख हड़ताल खत्म कराई।
यह भी पढ़ें

कांस्टेबल ने बच्चों के सामने गरीब दुकानदार काे खसीटा, पिता काे छुड़ाने के लिए पुलिस की गाड़ी से सिर पटकती रही बच्ची

दरअसल, नोएडा के सेंचुरी अपार्टमेंट सोसाइटी के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे बेबस पिता का नाम राहुल गुप्ता है। जो नोएडा के सेक्टर-105 में रहते हैं और पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। राहुल बताते हैं कि उनकी शादी दिल्ली निवासी दीप्ति अरोरा से वर्ष 2009 में हुई थी। पत्नी दिल्ली स्थित एक कॉलेज में लाइब्रेरियन है। शादी के कुछ वर्ष बाद उन्हें एक बेटा हुआ। बेटा होने के बाद पत्नी का उनके साथ विवाद शुरू हो गया और दोनों लोग अलग रहने लगे। दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी। तलाक से पूर्व कोर्ट ने बेटे को पत्नी के पास ही रहने का आदेश दिया और उन्हें सप्ताह में एक दिन रविवार को बेटे से मिलने की अनुमति दी। कोर्ट का आदेश मानते हुए वह प्रति सप्ताह बच्चे से मिलते रहते हैं। ऐसा आठ वर्ष से चल रहा है। आरोप है कि पिछले कुछ महीने से पत्नी बेटे से मिलने नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें

खौफनाक: गंधक पोटाश में विस्फोट, युवक का हाथ कटा, आंख भी उड़ी

राहुल का कहना है कि दीपावली के पर्व पर वे अपने बच्चे से मिलने और उसे उपहार देना चाहते हैं, लेकिन उसकी तलाक़शुदा ने बेटे से मिलने देने से इंकार दिया। इस बात को लेकर ही उन्हें सेक्टर-100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट में बेटे के साथ रही रहने वाली पत्नी के घर के बाहर धरने पर बैठना पड़ा। उधर, पिता के पुत्र से मिलने के लिए भूख हड़ताल की खबरें सोशल मीडिया चलने के साथ कोतवाली 39 पुलिस मौके पर पहुँच गई। भूख हड़ताल पर बैठे राहुल को समझाने की कोशिश की। उस राहुल ने कोर्ट के ऑर्डर पुलिस को दिखाए। जिसके बाद उन्हें बेटे से मिलवाया गया। बाद में उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त की।

Hindi News / Noida / Diwali पर अपने बच्चे से मिलने और उसे Gifts देने लिए भूख हड़ताल पर बैठा पिता, जानिये पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो