दरअसल, नोएडा के सेंचुरी अपार्टमेंट सोसाइटी के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे बेबस पिता का नाम राहुल गुप्ता है। जो नोएडा के सेक्टर-105 में रहते हैं और पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। राहुल बताते हैं कि उनकी शादी दिल्ली निवासी दीप्ति अरोरा से वर्ष 2009 में हुई थी। पत्नी दिल्ली स्थित एक कॉलेज में लाइब्रेरियन है। शादी के कुछ वर्ष बाद उन्हें एक बेटा हुआ। बेटा होने के बाद पत्नी का उनके साथ विवाद शुरू हो गया और दोनों लोग अलग रहने लगे। दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी। तलाक से पूर्व कोर्ट ने बेटे को पत्नी के पास ही रहने का आदेश दिया और उन्हें सप्ताह में एक दिन रविवार को बेटे से मिलने की अनुमति दी। कोर्ट का आदेश मानते हुए वह प्रति सप्ताह बच्चे से मिलते रहते हैं। ऐसा आठ वर्ष से चल रहा है। आरोप है कि पिछले कुछ महीने से पत्नी बेटे से मिलने नहीं दे रही है।
राहुल का कहना है कि दीपावली के पर्व पर वे अपने बच्चे से मिलने और उसे उपहार देना चाहते हैं, लेकिन उसकी तलाक़शुदा ने बेटे से मिलने देने से इंकार दिया। इस बात को लेकर ही उन्हें सेक्टर-100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट में बेटे के साथ रही रहने वाली पत्नी के घर के बाहर धरने पर बैठना पड़ा। उधर, पिता के पुत्र से मिलने के लिए भूख हड़ताल की खबरें सोशल मीडिया चलने के साथ कोतवाली 39 पुलिस मौके पर पहुँच गई। भूख हड़ताल पर बैठे राहुल को समझाने की कोशिश की। उस राहुल ने कोर्ट के ऑर्डर पुलिस को दिखाए। जिसके बाद उन्हें बेटे से मिलवाया गया। बाद में उन्होंने भूख हड़ताल समाप्त की।