नोएडा

ससुर और देवर ने शौचालय इस्तेमाल करने से रोका तो रोते हुए थाने पहुंची विवाहिता

विवाहिता रोती हुई थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है।

नोएडाApr 18, 2018 / 01:18 pm

Rahul Chauhan

गढ़मुक्तेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुले में शौच मुक्त भारत बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई। इससे कहीं न कहीं अब देश में लोग जागरुक हुए हैं और शौचालयों का निर्माण करवा रहे हैं। हालांकि अभी भी कई जगह ऐसी हैं जहां लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें

फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गाजियाबाद, एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश और पुलिसकर्मी को देखने उमड़ा पूरा पुलिस विभाग

लेकिन सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से इन जगहों पर शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अब एक ऐसा मामले सामने आया है जिसमें एक विवाहिता ने अपने ससुर और देवर पर शौचालय इस्तेमाल नहीं करने देने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल, इन तारीखों को होगा भारत बंद!

क्या है पूरा मामला

तिगरी गांव निवासी एक विवाहिता ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि ससुर और देवर ने घर में बने शौचालय का प्रयोग करने पर उसके साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं, उसे खुले में शौच के लिए मजबूर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर, अब ठेके पर जाने से पहले जान ले ये बात

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना शौचालय

रोते हुए थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनका संयुक्त परिवार है और ससुर और देवर भी साथ रहते हैं। शादी के बाद घर में शौचालय नहीं होने के कारण उसे खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। लेकिन सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उसके घर में शौचालय बनाया गया। लेकिन अब ससुर और देवर उसे शौचालय का प्रयोग नहीं करने दे रहे हैं। सिंभावली थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इसपर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Noida / ससुर और देवर ने शौचालय इस्तेमाल करने से रोका तो रोते हुए थाने पहुंची विवाहिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.