यह भी पढ़ें
budget 2019: बोले किसान सिर्फ दो हेक्टेयर नहीं सबको मिलना चाहिए लाभ,देखें वीडियो वहीं जेवर व अन्य गांवों से किसान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों में भरकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। किसानों का दावा है कि हजारों की संख्या में वह अपनी समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे हैं। बताया जा रहा है भारी संख्या में किसान मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में एकजुट होकर दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि आयकर विभाग द्वारा सैकड़ों किसानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उनकी जमीनों को बिल्डरों को दे दिया गया है। उन्हें बिल्डरों की धोखाधड़ी से बचाया जाए व नोटिसों को वापस किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर वह सभी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
स्कूल में शिक्षक ने छात्र के साथ किया एेसा काम की निकलने लगा खून, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा- देखें वीडियो ट्रैफिक पुलिस ने जारी की थी एडवायजरी बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवायजरी जारी की जिसमें कहा गया कि किसान नेता मनवीर तेवतिया व किसानों द्वारा डीएनडी टोल के रास्ते दिल्ली जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त धरना प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए डीएनडी टोल के रास्ते नोएडा से दिल्ली जाने वाला मार्ग बाधित हो सकता है व आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जा सकता है। अतः जनसामान्य से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों, मयूर विहार चिल्ला मार्ग व कालिंदी कुंज मार्ग का प्रयोग करते हुए दिल्ली जा सकते हैं।