किसानों ने प्रशासन को दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को दिल्ली कूच के लिए आंदोलन शुरू किया। हालांकि, फिलहाल इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। किसानों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल में डटे रहेंगे। अगर तय समय में उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तो आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा।अधिकारियों के साथ वार्ता
प्रदर्शन के दौरान किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ महेंद्र प्रसाद, और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी के साथ पुलिस प्रशासन के ज्वाइंट सीपी ने इस वार्ता में भाग लिया। अधिकारियों ने किसानों को एक हफ्ते के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस पर किसानों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। यह भी पढ़ें