scriptदिल्‍ली में किसानों का धरना खत्म, इन बातों पर बनी सहमति, बॉर्डर पर अब भी लगा जाम | Patrika News
नोएडा

दिल्‍ली में किसानों का धरना खत्म, इन बातों पर बनी सहमति, बॉर्डर पर अब भी लगा जाम

Farmers Protest:संसद मार्च पर निकले किसानों का धरना खत्म हो गया है। किसान एक्सप्रेस-वे से हट रहे हैं। किसानों का कहना है कि आश्वासन दिया गया है कि एक हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी, जो हमारी मांगों का समाधान करेगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अुनसार, भारतीय किसान परिषद अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि हम रोड खाली कर के अपने-अपने धरने की जगह पहुंच रहे हैं। हम झूठे आश्वासन के साथ नहीं हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्ली दूर नहीं है। कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन मिला है। किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे और रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग के लिए बुलाया है।

नोएडाFeb 08, 2024 / 06:19 pm

Aman Pandey

11 months ago

Hindi News / Videos / Noida / दिल्‍ली में किसानों का धरना खत्म, इन बातों पर बनी सहमति, बॉर्डर पर अब भी लगा जाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.