नोएडा. नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest ) को लेकर विरोधी दलों ने सरकार को संसद के अंदर भी घेरने की काेशिश की है। राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ( Rajya Sabha MP Ram Gopal Yadav ) नए कृषि कानूनों को लेकर संसद में मोदी सरकार (Modi government ) के खिलाफ जमकर बरसे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ( Prime Minister Narendra Modi ) पर टिप्पणी करते हुए यह तक कह डाला की मन की बात सुनाने के लिए तो प्रधानमंत्री आते हैं लेकिन उन्हें सिर्फ अपनी ही बात सुनाई देती है किसान इतने दिनों से खराब मौसम में अपने घरों को छोड़ कर बैठे हुए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों की आवाज उन्हे भी सुनाई नहीं देती।
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी करेंगे ‘चाैरीचाैरा’ के शताब्दी वर्ष का आगाज, बनेगा विश्व रिकार्ड
सांसद रामगोपाल यादव ( Ramgopal Yadav ) ने यह भी कहा कि गाजीपुर बॉर्डर ( Ghazipur Border ) पर जो कंक्रीट की दीवारें बनाई जा रही हैं वह पार्लियामेंट की सुरक्षा से भी अधिक हैं। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि क्या गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान हमला करने आ रहे हैं ? उन्होंने अपने भाषण में यह तक कह दिया गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के जो इंतजाम किए गए हैं ऐसे इंतजाम तो पाकिस्तान के बॉर्डर पर भी नहीं हैं। यह भी पढ़ें