इस तरह दरोगा की खुली पोल- पुलिस की गिरफ्त में खड़ा आरोपी नीरज तोमर है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर जीआईपी के एक स्पा सलून में मसाज करने पहुंचा था। लेकिन सर्दियों के मौसम में, गर्मी में पहने जाने वाली वर्दी ने उसका पोल खोल दिया। चेकिंग के दौरान वहां पहुंचे चौकी इंचार्ज को उस पर शक हो गया। जब चौकी इंचार्ज ने उससे पूछताछ की तो उसने चौकी इंचार्ज पर रोब जमाने का प्रयास किया और उत्तर प्रदेश पुलिस का आई कार्ड दिखाया। जिस पर प्रशांत नाम लिखा हुआ था। जांच में कार्ड की फर्जी साबित हुआ और उसके पास से बरामद पिस्टल और कारतूस का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, कार और फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने इस फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : VIDEO: नवविवाहिता बहन को अपने ही चचेरे भाई के साथ देख आगबबूला हुआ बड़ा भाई और फिर…रिश्तों को शर्मसार करने वाला खुलासा
पुलिस में नहीं जा सका तो सिलवा ली वर्दी-
पुलिस में नहीं जा सका तो सिलवा ली वर्दी-
सीओ प्रथम कौषतुभ के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला की नीरज तोमर रबूपुरा गांव का निवासी है और लकड़ियों का काम करता है। नीरज पुलिस में भर्ती होना चाहता था, जब कामयाबी नहीं मिली तो उसने पुलिस की वर्दी सिलवा कर पहन ली और अपनी कार से जीआईपी पहुंच गया। वहां स्थित एक सैलून स्पा में पहुंचकर फ्री में मसाज करने की डिमांड करने लगा लेकिन उसकी वर्दी ने पोल खोल दिया और फर्जी दारोगा पहुंच गया सलाखों के पीछे।